देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा पुल के पास रविवार देर शाम चाचा-भतीजे के साथ मारपीट हो गई । इस हमले में चाचा हलदर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भतीजा गोविंद मंडल को भी चोटें आई हैं। घायलों की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव निवासी हलदर मंडल एवं गोविंद मंडल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे दोनों मोटरसाइकिल से सुडीयाबांधी गांव अपनी भांजी से मिलने गए थे। लौटते समय डढ़वा पुल के समीप अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा दी और मारपीट शुरू कर दी। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने हलदर मंडल की गंभीर स्थिति...