कन्नौज, जनवरी 14 -- कन्नौज,संवाददाता। फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत जिले की छिबरामऊ तहसील के गांव डडौना में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए अब तक परियोजना से प्रभावित निजी, सरकारी एवं ग्राम सभा की जमीनों तथा उन पर स्थित परिसम्पत्तियों का चिन्हांकन पूरा कर लिया गया है। परियोजना के लिए कुल 25.5713 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। इसमें से 22.7630 हेक्टेयर निजी जमीन जबकि 2.8075 हेक्टेयर सरकारी व ग्राम सभा की जमीन शामिल है। इस जमीन अधिग्रहण से 330 भू-स्वामी प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। यूपीडा द्वारा अनुमोदित निजी जमीनों एवं परिसम्पत्तियों की कीमत 11 करोड़ 40 लाख 27 हजार 904 रुपये तय की गई है। प्रशासन के मुताबिक जमीन की दर एवं कुल जमीन मूल्य का अनुमोदन यूपीडा द्वारा 2 दिसंबर 2025 ...