प्रयागराज, जून 9 -- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर 28 मई से बेमियादी धरने पर बैठे डीएलएड उत्तीर्ण और टीईटी/सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को 13वें दिन कान पकड़कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक विज्ञापन जारी नहीं होता तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। इस बीच आयोग के परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने बयान दिया कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि अधियाचन प्राप्त हो गए। अधियाचन प्राप्त होते ही हम तुरंत विज्ञप्ति निकालेंगे और यथाशीघ्र चयन की प्रक्रिया आरंभ कर देंगे। अभ्यर्थियों को भी आश्वस्त किया गया है कि अधियाचन आने पर त्वरित कार्यवाही करेंगे और इसके लिए हम वचनबद्ध हैं। धरना देने वालों में रजत सिंह, रिंकू सिंह, सोनू कुमार, विनय सिंह, राहुल पांडे...