चतरा, फरवरी 17 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के डटमी गांव में घटे दो अलग अलग हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही दूसरे की हालत गंभीर है। पहले घटना में ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डटमी गांव के मो0 फारूक डटमी मस्जिद से नमाज पढ़ कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिस में मो0 फारूक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। वहीं इसी गांव के मो0 गुलाम मुस्तफा अपनी पिकअप वाहन को बनाने के लिए गाड़ी के नीचे घुसा हुआ था। इसी दौरान गाड़ी ढल ढल गया और सर में गंभीर रूप से चोट लग गई। परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज लाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मगध मेडिकल कॉल...