अलीगढ़, मई 22 -- दो दिन पहले नोएडा में बुद्ध विहार डिपो के चालक-परिचालक के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने मारपीट की थी। इसके बाद डिपो में बसों का संचालन बंद कर हड़ताल कर दी गई। प्राइवेट बसों की मनमानी को लेकर आपके अखबार हिन्दुस्तान ने खबर प्रकाशित की थी। इसी के आरएम ने चौराहे पर रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। हड़ताल के दौरान सभी चालक-परिचालक प्राइवेट बसों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। नियमानुसार प्राइवेट बसें चौराहे के एक किलो मीटर के दायरे में खड़ी नहीं हो सकती। इसके बाद भी बसें चौराहे पर सवारी भरती नजर आती हैं। सोमवार को हड़ताल के दौरान भी प्राइवेट बसें चौराहे पर कब्जा किए हुए थीं। हिन्दुस्तान से इस मामले का प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसी के बाद आरएम ने कर्मचारियों की ड्यूटी चौराहे पर लगाई। आरएम सतेंद्र वर्मा ने बताया कि दो शिफ्ट में ...