बुलंदशहर, अगस्त 6 -- जीटी रोड पर दौड़ रही एक डग्गेमार बस को एआरएम खुर्जा और पीटीओ ने सीज कर दिया। साथ ही बस में सवार यात्रियों को वैकल्पिक माध्यम से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों के बीच धक्का मुक्की हो गई। गुस्साए यात्रियों ने किराया वापस लेने के दौरान परिचालक के कपड़े फाड़ दिए। आरोपी परिचालक किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल सका। एआरएम राजेंद्र सिंह और परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी विकास अस्थाना मंगलवार की सुबह खुर्जा रोडवेज बस स्टैंड के बाहर चेकिंग कर रहे थे। जहां पर एक डग्गामार बस को रोका गया। जो रोडवेज बस के रंग में थी। वहीं चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने परिचालक को पकड़ लिया और बस को रोडवेज डिपो के अंदर खड़ा कराया। वहीं यात्रियों में परिचालक से किराया वापस मांगना शुरू कर दिया। जिसके चलते मौके प...