एटा, जुलाई 15 -- गांव नदराला में टेंपो में सवारी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। छतों से पथराव भी किया गया। इसमें पांच लोग घायल हो गए। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। थाना जसरथपुर के गांव नदराला निवासी घायल चांद बाबू ने बताया कि मंगलवार को बेटा टेंपो में सवारी भरकर अलीगंज की तरफ जा रहा था। गांव के ही आरोपियों ने गाली देना शुरू कर दिया। पहले अलीगंज में मापीट की। बेटा वापस गांव पहुंचा। आरोप है कि आरोपियों ने फिर से पिटाई की। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इनमें जमकर लाठी-डंडे चले। छत पर चढ़कर पथराव भी किया गया। ग्रामीणों में भगदड़ गई। हमले में चांद बाबू, तारा पत्नी शरीफ खां के चोट आई है। चर्चा है कि डग्गेमारी को लेकर झगड़ा हुआ है।...