अमरोहा, मई 29 -- सवारी बैठाने को लेकर डग्गामार वाहन चालकों में चौपला पुलिस चौकी के नजदीक जमकर मारपीट हुई। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने पर चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर भाग निकले। अभी मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। मामला बुधवार सुबह का है। चौपला चौकी के नजदीक से इको वाहनों के चालक मुरादाबाद के लिए सवारियां बैठा रहे थे। नंबर पर लगी इको का चालक जबरन सवारी बैठाने लगा। बाद के नंबर वाली इको के चालक ने जबरन सवारी बैठाने पर एतराज जताया। इस बात को लेकर दोनों वाहन चालकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। सवारी इको से उतरकर रोडवेज आदि वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गईं। किसी ने चौपला चौकी पर मामले की जानकारी दी। चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख दोनों चालक अपने वाहन लेकर फरार हो गए। मामले ...