बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं, संवाददाता। रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही का डग्गामार वाहन चलवाने की कथित सांठगांठ वाला ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी ने तत्काल उसे निलंबित कर जांच सीओ उझानी को सौंप दी है। सिपाही फोन पर डग्गामार वाहन संचालन में मदद के बदले लेन-देन की बात करता सुनाई दे रहा है। यही नहीं, रुपये लेने की खातिर सिपाही वर्दी की कसम तक खाते सुनाई दे रहा है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के रोडवेज चौकी का है। यहां तैनात सिपाही नितिन कुमार एक व्यक्ति से फोन पर डग्गामार वाहन चलवाने के नाम पर रुपये को लेकर बातचीत करता सुना जा रहा है। कॉल करने वाला व्यक्ति सिपाही से कहता है कि जो पिछले दरोगा लेते थे वही करवा दो और बोल देना हमारे पारिवारिक संबंध हैं। इस पर सिपाही साफ कहता है कि वह वर्दी पहनकर बैठा है और झूठ नहीं बोल सकता, गैर होता तो वह झूठ बो...