बहराइच, अगस्त 6 -- रुपईडीहा से चलने वाली रोडवेज बसों को तगड़ा नुकसान बस स्टेशन के एक किलोमीटर परिधि में वाहनों पर होगी कार्रवाई रुपईडीहा, संवाददाता। रुपईडीहा कस्बे से डग्गामार छोटे बड़े वाहनों से हो रहे रोडवेज को लेकर अफसर सक्रिय हो गए। बुधवार को ताबड़तोड़ अभियान चलाकर छह छोटे वाहन और एक डग्गामार बस को सीज किया गया है। रोडवेज बसों के हो रहे नुकसान को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बुधवार की सुबह ही डग्गामार वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ, एआरएम व रुपईडीहा एसएचओ ने संयुक्त अभियान चलाया। 6 छोटे वाहन व 1 बस सीज कर दी। एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि रुपईडीहा डिपो की बसें खाली जा रही हैं। रुपईडीहा के चारों ओर फैले अवैध वाहन संचालक नेपाली सवारियों को एजेंटों द्वारा बुलवाकर सवारियां भेज रहे हैं। रो...