बदायूं, मई 4 -- प्राइवेट बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर्स यूनियन की शनिवार को बैठक की गयी। जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बस मालिकों की समस्याएं उठाई। उन्होंने कहा कि बदायूं से उसावां, उसैहत रूट पर भामाशाह चौराहे से अवैध डग्गामार वाहन संचालित हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डग्गामारी हावी होने के चलते बस मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। तीन दिन पहले यूनियन की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर डग्गामारी रोकने की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। बैठक के बाद बस मालिकों का पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल एसएसपी से मिला और अवैध तरीके से संचालित वाहनों की सूची देते हुए डग्गामारी पर रोक लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि थाना सिविल लाइंस, अलापुर, उसावां, उसैहत के थाना प्रभारियों को डग्गाम...