फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगापार के कड़हर के रोड पर रोडवेज बसों को संचालित नही किया जा रहा है। इससे ग्रामीण डग्गामार वाहनो के सहारे सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। ओवरलोड वाहनों से हर रोज खतरा रहता है। सफर में भी समय लगता है इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पडता है। कई बार आवाज उठायी जा चुकी है इसके बाद भी रोडवेज की ओर से बसों का संचालन नही किया जा रहा है। इससे यहां के ग्रामीण गुस्से में हैं। ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया है जिसमें बसों का संचालन कराये जाने की मांग की है। पूर्व में रोडवेज बस का संचालन बस अडडे से पांचालघाट, चाचूपुर, पटटी भरखा, सलेमपुर और कड़हर तक होता था। इसमें दो बसें चलायी गयी थी। इससे इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी सहूलियत हो र...