लखनऊ, अगस्त 4 -- कैसरबाग बस डिपो के सामने और आसपास खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों के कारण आए दिन लग रहे जाम को लेकर रोडवेज की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 20 से अधिक डग्गामार सवारी वाहनों को वहां से खदेड़ा। वाहनों के हटने के कारण लोगों को जाम से राहत मिली। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक संभागीय अधिकारी प्रभात कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अवध डिपो सत्यनारायण चौधरी, सलाहकार, कैसरबाग बस स्टेशन आरके यादव, पुलिस प्रशासन एवं बस स्टेशन पर तैनात कार्मिकों ने कैसरबाग बस डिपो के सामने मुख्य मार्ग, चौराहे के पास वाहनों की जांच की। इस दौरान वहां पर अवैध रूप से खड़े मोटर कैब और कुछ निजी बसों को हटाया गया। कैसरबाग डिपो के मुख्य गेट के ठीक सामने सड़क घेर कर खड़े ऑटो और ई-रिक्शा को हटाते हुए व...