प्रयागराज, मई 13 -- डग्गामार वाहनों के खिलाफ सिविल लाइंस और झूंसी रोडवेज वर्कशॉप में होने वाले चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने स्थगित कर दिया है। राजापुर स्थित जीरो रोड कार्यलय में क्षेत्रीय कार्य समिति की हुई मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। 15 दिन के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। आगामी क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में संघ की ओर से अंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श कर धरना-प्रदर्शन व अंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रयागराज क्षेत्र प्रभारी राजकुमार शुक्ल ने बताया कि सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रयाग डिपो, लीडर रोड डिपो, सिविल लाइंस डिपो सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के डिपो की बसें संचालित हो रही हैं। लेकिन यहां पर 200 से अधिक डग्गामार वाहन संचालित हो रहे हैं।...