पीलीभीत, मई 27 -- शहर में डग्गामार बसों की आवाजाही बढ़ गई है। नौगवां चौराहे से नियमित रूप से ईको वाहनों का आना जाना बेखौफ होकर चल रहा है। यह नहीं बरेली पीलीभीत के बीच बिना रोक टोक इको वाहनों का संचालन किया जा रहा है। इससे रोडवेज की बसों को राजस्व की हानि होती है। यही नहीं चौराहे पर सवारियों को बिठाने को लेकर खींचतान होना भी आम बात है। पिछले दिनों रोडवेज पहुंचे अधिकारियों ने इस बारे में ध्यान आकृष्ट किया था। कुछ दिनों तक तो इको वाहनों का संचालन नियंत्रण में रहा। बाद में यहां वाहनों के आने जाने की तदायत फिर से बढ़ गई। दरसलअ रोडवेज बसों से सवार होकर आने जाने वाले यात्रियों का सर्वाधिक जमघट नौगवां चौराहे पर होता है। ऐसे में इको वाहन चालक भी यह जगह छोड़ना नहीं चाहते। यहां से आने जाने में लगातार ही सवारियों की खेप रोडवेज औ डग्गामार वाहनों को मि...