बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों की दखल रोकने के लिए परिवहन विभाग ने कवायद शुरू की है। रोडवेज प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर बिना किसी रोकटोक के फर्राटा रहे डग्गामार वाहनों की दखल रोकने के लिए चार कर्मियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों का कहना राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर बस्ती-लखनऊ रूट पर सवारियां भरने वाले डग्गामार वाहनों को भगाने के लिए चार रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने रोडवेज की गिरती आय को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। सहायक क्षेत्रीय प्रंबधक आयुष भटनागर ने बताया प्रमुख रूटों पर डग्गामार वाहनों की दखल बढ़ने से रोडवेज बसों की आय पर असर पड़ रहा है। डग्गामार वाहन संचालकों के सक्रिय होने से सवारी कम मिल रही है। आयुष भटनागर ने बताया डग्गामार वाहनों का सर्वे करने के ...