अमरोहा, मई 21 -- डग्गामार बस में सवार मुरादाबाद के 20 यात्रियों को आधी रात बीच सफर के दौरान गजरौला में उतार दिया गया। गुस्साए यात्रियों ने हंगामा कर बस चालक के साथ हाथापाई भी की। मौका पाकर चालक बस लेकर फरार हो गया। वहीं यात्री रात में सवारी की तलाश में भटकते रहे। दिल्ली-मुरादाबाद के बीच चलने वाली डग्गामार बस चालकों की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सोमवार रात भी एक निजी बस ने दिल्ली में आनंद विहार से मुरादाबाद के 20 यात्री बैठाते हुए पूरा किराया वसूल लिया। आरोप है कि इसके बाद रात करीब 12 बजे जब बस गजरौला पहुंची तो चालक ने बस को बंद कर दिया। कंडक्टर भी मौके से रफू चक्कर हो गया। चालक ने मुरादाबाद के यात्रियों से भी गजरौला में ही उतरने के लिए कहा। यात्रियों ने मुरादाबाद तक का किराया देने की बात कहते हुए बस से उतरने से मना...