अमरोहा, मार्च 3 -- गजरौला। दिल्ली से बैठाकर डग्गामार बस के कंडक्टर ने मुरादाबाद की सवारियों को गजरौला में ही उतार दिया। जिस पर सवारियों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक हंगामा करने के बाद यात्री चले गए। खास बात तो यह है कि वहीं चौकी पर खड़े पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे। डग्गामार बसों के संचालन पर अभी तक भी अंकुश नहीं लग सका है। इन डग्गामार बसों से अब सवारियों को भी नुकसान होने लगा है। बस कंडक्टर गलत तरीके से सवारियों को भरकर गजरौला में उतार देते हैं। आए दिन बस वाले सवारियों को उतारकर चले जाते हैं। सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। दिल्ली के लाल कुआं से बस कंडक्टर ने सवारियां मुरादाबाद के लिए बैठाईं। सभी सवारियों को कंडक्टर ने गजरौला में चौपला चौकी के निकट उतार दिया। सवारियों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया लेकिन इसके बाद भी कंडक्ट...