बरेली, जून 22 -- फोटो- बस का फोटो लगाने की कृपा करें फरीदपुर, संवाददाता। यात्रियों से भरी डग्गामार बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दंपति टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे जा गिरे। गंभीर रूप से घायल दंपति और मासूम बच्चे को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डग्गामार बस को कब्जे में लिया है। ड्राइवर फरार है। फरीदपुर बीसलपुर रोड पर कई डग्गामार बस चलती हैं। रविवार को भुता के मोतीराम अपनी पत्नी कन्यवती के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। बाइक पर आगे चार साल का बच्चा बैठा था। उनकी बाइक इफको ई बाजार के पास भुता तिराहे पर पहुंची। इस दौरान फरीदपुर की ओर से आ रही डग्गामार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दंपति बच्चों के साथ सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। हादसे के बाद लोगों ने बस को घेर लिया। ड्राइवर बस छ...