गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में 26 अक्तूबर को डिवाइडर फांदकर सामने से आ रही कार को टक्कर मारने वाली डग्गामार बस के चालक के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए थे। इस संबंध में घायलों के परिजन ने शिकायत दी थी। पुलिस का कहना है कि आगामी कार्रवाई की जा रही है। विजयनगर में रहने वाले सिकंदर 26 अक्तूबर की शाम परिजनों और रिश्तेदारों को डग्गामार बस में बैठाकर बेटी की सगाई करने मेरठ जा रहे थे। बस में 35 लोग सवार थे। शाम करीब सवा सात बजे मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित सिकरोड़ा गांव के सामने पहुंचने पर बस के पहिये में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ पहुंच गई और मेरठ की तरफ से आ रही कार से टकरा ...