अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- डग्गामार बस एजेंट और ई-रिक्शा चालक में हुआ था विवाद ई-रिक्शा ने साथियों को बुलाकर की मारपीट, देर रात मामले में दर्ज किया गया आरोपी पर मुकदमा अकराबाद संवाददाता। अकराबाद क्षेत्र के पनैठी पुल के पास गुरुवार को सवारी बिठाने को लेकर ई-रिक्शा चालक व निजी बसों में सवारी बिठाने वाले बुजुर्ग एजेंट के बीच विवाद हो गया। मारपीट तक हो गई, जिसमें ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। जानकारी मिलने पर सीओ बरला गर्वित सिंह, थाना अकराबाद प्रभारी निरीक्षक रवि चंद्रवाल, पिलखना चौकी इंचार्ज अमित रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसमें सिर में चोट लगने से मौत की बात सामने आई है। वीडियो से चिह्नित हो रहे आरोपी : घटना के बाद उसक...