मेरठ, अगस्त 30 -- जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को शहरभर के स्कूलों-कॉलेजों के बाहर अभियान चलाकर डग्गामार, अवैध संचालित निजी स्कूली वाहन समेत अन्य ओवरलोड वाहनों पर चालान कर सीज करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को वैन संचालकों ने हंगामा कर धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को एआरएम सोहराबगेट के साथ एआरटीओ प्रीति पांडेय के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में बस, वैन जो गढ़ रोड पर अनाधिकृत संचालित की जा रही थी। इनको आरटीओ ऑफिस कंपाउंड में सीज करके प्रवर्तन की कार्यवाही की गई है। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने बताया कि स्कूली वाहनों की चेकिंग, चालान और सीज करने की कार्रवाई जारी रहेगी। - स्कूली वैन संचालकों में रोष स्कूली बस, वाहनों पर आरटीओ, यातायात की टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में वैन संचालकों ने ह...