अंबेडकर नगर, जून 19 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र से होकर लखनऊ व प्रयागराज के लिए फर्राटा भरने वाले डग्गामार बसों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने दर्जन भर बसों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई से बस चालकों से लेकर संचालकों में दिनभर अफरा-तफरी तफरी का माहौल बना रहा। बसखारी में सुबह चार बजे से आठ बजे रात तक लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ, दिल्ली तक की डग्गामार बसों का जमावड़ा लगा रहता है। परिवहन विभाग की लापरवाही से डग्गामार बसों का संचालन होता है। डग्गामार बसें सवारी के लिए बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़ी होती हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है तथा राहगीर उमसभरी गर्मी में हलकान रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने डग्गामार बसों पर शिकंजा कसने के लिए तीन टीमों का गठन किया। उपनिरीक्षक रिंकू स...