मेरठ, अगस्त 6 -- डग्गामार बसों से हो रहे रोडवेज के राजस्व को भारी नुकसान को देखते हुए रोडवेज आरएम संदीप कुमार नायक ने रोडवेज के सभी कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की और इसके खिलाफ अभियान चलाने को कहा। रोडवेज के श्रमिक संगठनों के समस्त पदाधिकारियों ने एक मत में कहा कि अवैध संचालन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मिलकर अनुरोध किया जाएगा और किसी भी दशा में अवैध रूप से संचालित बसों को भैशाली बस अड्डे एवं सोहराबगेट बस अड्डे से नहीं गुजरने दिया जाएगा। बैठक में रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष भारत भूषण, मंत्री अनुज शर्मा, यूपी इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंत्री अमित मोतला, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, मंत्री उमेश गिरी, अपर महामंत्री संजय राणा, रहीसुद्दीन, जितेंद्र शर्मा आदि ...