लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। डग्गामार और निर्धारित रूट से हट कर चलने वाली प्राइवेट बसों के खिलाफ परिवहन विभाग गुरुवार से अभियान चलाएगा। मिनी बस, टैक्सी और टेम्पो को भी इसमें शामिल किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने प्रदेश भर के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और आरटीओ सहित अन्य अधिकारियों को अभियान चलाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि प्रदेश में अनधिकृत रूप से कई प्राइवेट बसें चल रही हैं, जो कि इतर मार्गों पर टूरिस्टों को ढोते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही हैं। कई निजी वाहनों को नियम विरुद्ध टैक्सी और मालवाहक के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। कई ऐसी निजी मिनी बसें, टैक्सी और ऑटो हैं, जिनको 100 किमी की परिधि में चलाने के लिए परमिट दिया गया है। बावजूद इसके नियम और शर्तों का उल्लंघन कर 100 किमी से अधिक की दूर...