मैनपुरी, अगस्त 7 -- कस्बा के बस स्टैंड चौराहा पर गुरुवार दोपहर डग्गेमार से रोडवेज कर्मियों की कहासुनी के बाद जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया और भीड़ को हटाकर जीटी रोड को सुचारू कराया। इस दौरान रोडवेज कर्मियों का डग्गामारों के खिलाफ गुस्सा नजर आया, कहा कि शिकायत के बाद भी डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरुवार दोपहर बस स्टैंड चौराहा के सामने प्राइवेट बस दिल्ली के लिए सवारियां भरने लगी। रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड से सवारियां भरने से मना किया। जिसके बाद प्राइवेट बस चालक व रोडवेज कर्मियों में कहासुनी हो गई। प्राइवेट बस चालक चाबी निकाल मौके से चला गया। जिसके चलते बस स्टैंड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मचारियों को समझाया और प्राइवेट बस को धक्का लगा साइड कराया। जिसके बाद जीटी...