उरई, अप्रैल 8 -- उरई। शहर में डग्गामारी को रोकने के लिए रोडवेज विभाग की कार्रवाई आगे बढ़ती जा रही है। सीओ के बाद अब विभाग जिला प्रशासन को पत्र लिखकर रुटवार होने वाले नुकसान के बारे में बताएगा और अनुरोध किया जाएगा कि ऐसे वाहनों पर नकेल कसने के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा सके, इससे रोडवेज बसों के राजस्व को बचाया जा सके। शहर के कोंच, कालपी, राठ, करमेर समेत विभिन्न रुटों पर डग्गामार वाहन दौड़ रहे है। इन सब में सबसे ज्यादा झांसी, कानपुर रुट पर डग्गामार वाहनों का तांता लगा रहता है। कालपी व कोंच रोड ऐसे दो मार्ग हैं, जहां पर रोडवेज बसों के आगे यह सभी वाहनों को खड़ा कर सवारियों को भरते हैं। कई बार वाद िववाद हो चुका है। िपछले िदनों एआरएम ने डंडा भी चलाया। इससे हर रोज विभाग को एक लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। सवारियों में भी लगातार गिरावट आ रही है।...