गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के निर्देश पर सोमवार को क्षेत्र में डग्गामारी के खिलाफ बस स्टेशन और कचहरी बस स्टेशन पर परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश कुमार राय की अध्यक्षता में चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों रोडवेज कर्मचारियों और परिषद कार्यकर्ताओं ने डग्गामार भगाओ नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए बस स्टेशनों की एक किलोमीटर परिधि में संचालित हो रहे अवैध वाहनों को हटाया। कई डग्गामार वाहनों को मौके पर पकड़कर पीटीओ को सौंपा गया, जिन पर चालान और जुर्माना लगाया गया। रेलवे स्टेशन से लेकर यूनिवर्सिटी चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर कर्मचारियों ने संबंधित प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते डग्गामारी लगातार बढ़ रही है, जिससे परिवह...