लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- पलिया व आसपास इलाकों में अवैध रूप से चल रहीं टैक्सी, ईरिक्शा व अन्य वाहनों के खिलाफ पलिया बस यूनियन ने पहले ही ज्ञापन देते हुए इनको बंद कराने की मांग की थी। बंद न होने पर चक्काजाम की चेतावनी भी दी गई थी। इसी क्रम में डग्गामार वाहनों के बंद न होने पर आक्रोशित बस संचालकों ने मालिकों संग बैठक कर निर्णय लेने के बाद एकाएक सभी रूटों पर बसों का संचालन ठप कर दिया। इस दौरान बस कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बस संचालकों का कहना था कि जब तक अवैध वाहनों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तब तक इसी तरह से चक्काजाम रहेगा। बुधवार रात थानाध्यक्ष ने बस संचालकों संग बैठक भी की थी, जिसमें कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पलिया प्राइवेट बस यूनियन ने अवैध टैक्सी व ई-रिक्शा संचालन पर विरोध जताते हुए और बुधव...