कुशीनगर, अप्रैल 30 -- पडरौना। जिले में आवागमन की सुविधा के लिए पडरौना, कसया में तो परिवहन विभाग ने स्थायी बस स्टैंड बनवा रखा है। साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाएं भी है, लेकिन जिले की तीन अन्य तहसीलों में सरकारी बसों के लिए कोई स्थायी स्टेशन नहीं है। यही वजह कि इन जगहों पर खुलेआम डग्गामार वाहन चलते हैं। इन बसों को चलवाने वाले लोग जबरन यात्रियों को खींचकर बैठा लेते हैं और अगर सरकारी बस चालक-परिचालक इसका विरोध करते हैं तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसके चलते जहां एक ओर यात्रियों को मजबूर होकर डग्गमार वाहनों से ही सफर करना पड़ता है, वहीं राजस्व को भी चपत लग रही है। स्थायी बस स्टैंड न होने के कारण तमकुहीराज से गोरखपुर, तमकुहीराज से समउर, तमकुहीराज से गोपालगंज, तमकुहीराज से सेवरही आदि विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए डग्गामार वाहनों के सहारे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.