पीलीभीत, नवम्बर 5 -- -खेतों की ओर दोनों हाथियों के जाने से शुरू हुआ आवागमन पूरनपुर, संवाददाता। शारदा पार आतंक मचाने वाले हाथियों ने माधोटांडा क्षेत्र में दस्तक दे दी है। बुधवार शाम दोनों हाथियों ने बाइफरकेशन जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया। हाथियों के जाने के बाद घबराए राहगीर गंतव्य की ओर रवाना हुए। नेपाल से आए दो हाथी शारदा पार के ढकिया ता. माहराजपुर गांव में तीन दिन पहले घुस गए थे। उन्होंने गांव के पुन्नो को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। तब से लगातार हाथी क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने हुए थे। मंगलवार को दोनों हाथी शारदा नदी पार से अचानक गायब हो गए। दोनों हाथी नदी पार कर माधोटांडा क्षेत्र में पहुंच गए। बुधवार देर शाम गांव शेरपुर कलां के रहने वाले शफी अहमद व मिस्त्री गयासुद्धीन नौजल्हा से घर लौट रहे थे। बाइफरकेशन मार्ग पर साइफन क...