पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- डगरुआ/बायसी, एक संवाददाता। डगरुआ सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार ने की। पंचायत समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बायसी विधायक गुलाम सरवर में भाग लिया। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किसान को खाद की किल्लत, जमीन मोटेशन, परिमार्जन, उपभोक्ताओं को कम राशन, स्वास्थ्य सेवा एवं बिजली बिल आदि में गड़बड़ी किए जाने के मामले पर जमकर हंगामा होने लगा जिस पर विधायक गुलाम सरवर ने जनप्रतिनिधियों को शांत करते हुए विभागीय अधिकारी से जवाब मांगा। जनप्रतिनिधियों ने कहा शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है। जिसपर विधायक ने कहा कि यह उनकी पहली बैठक है। उन्होंने विभाग के अधिकारी से जबाब मांगा एवं सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी...