कोडरमा, नवम्बर 30 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के अंतर्गत डगरनवां पंचायत में रविवार को कांग्रेस नेता रविशंकर सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वयं रविशंकर सिंह ने की, जबकि संचालन प्रदीप राम ने किया। बैठक के दौरान डगरनवां पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह राजनीतिक शक्ति है जो आम जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाती है और उसके अधिकारों के लिए संघर्ष करती है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनहित, विकास और सामाजिक समानता के मुद्दों पर कार्य करती आई है। कांग्रेस नेता रविशंकर सिंह ने भी कहा क...