कोडरमा, जून 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड के सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय के समीप स्थित स्टेडियम में सोमवार को 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख विजय कुमार सिंह एवं बीडीओ हुलास महतो ने कार्यक्रम की शुरुआत की। अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उच्च विद्यालय डगरनवा ने सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय जगदीशपुर की टीम ने सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। बालिका वर्ग (अंडर-17) में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की टीम विजेता बनी। लिटिल चैम्प मैच में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारडीह को 1-0 से पराजित कर जगदीशपुर विद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की। प्रत...