उरई, नवम्बर 10 -- कुसमिलिया। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डकोर पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है। डकोर थानाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पर सोमवार डकोर पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्त डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम टीमरो निवासी रामसहाय , वीर सिंह और अमरदास को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि तीनों अभियुक्त वारंटी थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...