पटना, जून 2 -- राजीव नगर के घुड़दौड़ रोड स्थित रिटायर दंपती को बंधक बनाकर उनके घर से 20 लाख की डकैती मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस डकैतों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। वहीं, टेलीकॉम कंपनियों से मोबाइल डंप डाटा की जानकारी मांगी गई है। ताकि घटना के वक्त इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबरों में से संदिग्ध नंबर की पहचान कर आरोपितों को दबोचा जा सके। थानेदार सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। पहचान होते ही डकैतों को गिरफ्तार किया जाएगा। राम अवतार सिंह घुड़दौड़ रोड के अभ्युदय नगर स्थित घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह सिंचाई विभाग से लेखापाल के पद से और उनकी पत्नी कमला कुमारी शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हैं। शनिवार की रात छह की संख्या में डकैत हॉल की खिड़की का ...