मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर हुई डकैती में शामिल डकैतों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार डीआईजी चंदन कुशवाहा से मिले। इस दौरान पीड़ित गृहस्वामी रमेश कुमार ओझा भी थे। डीआईजी को दिए आवेदन में बताया गया कि 21 फरवरी की रात आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने घर मे घुसकर पत्नी प्रभा देवी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। दो महीना बाद भी इस मामले में कोई गिरफ्तारी अभी तक नही है। पीड़ित का आरोप है कि सदर थानेदार आज भी वही बात बोल रहे, इस मामले में जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...