छपरा, जुलाई 21 -- छपरा/ मढौरा/ अमनौर, हिटी । पुलिस ने लूट व डकैती कांडों का खुलासा किया है। सोमवार को ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अमनौर थाना व जिला आसूचना इकाई टीम के संयुक्त अभियान में डकैती कांड के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 9 साल बाद अमनौर में हुए डकैती कांड के दो फरार अभियुक्त मढौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर का रहने वाला सत्येंद्र नट व खैरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का रहने वाला आफताब आलम को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि सत्येन्द्र नट व अफताब आलम दोनों एक चारपहिया वाहन से दरियापुर-परसा रोड से होते हुए सोनहो चौक की तरफ से अपने गांव जाने वाले थे। इस दौरान टीम ने दोनों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध 107 बीएनएसएस क...