जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- जामताड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना सभा जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिले में क्रिसमस को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला। इस अवसर पर बुधुडीह ब्रदर असेंबली चर्च एवं बेवा स्थित रहणकी माता चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दोनों ही चर्चों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को श्रद्धा, भक्ति और आनंद के साथ मनाया गया। बुधुडीह ब्रदर असेंबली चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में अमोल राय, ब्रदर थियोपिल मुर्मू, ब्रदर आलोक किस्कू, ब्रदर दिलीप किस्कू सहित कई गणमान्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु के जीवन, उनके प्रेम, त्याग और मानवता के संदेशों पर प्रकाश डाला ...