संभल, मई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव चौपा शोभापुर में 8 मार्च 2024 की रात किसान परिवार को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर की गई डकैती के मामले में पुलिस ने प्रकाश में आए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पहले ही छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक 25 हजार का ईनामी भी है। दोनों के पास से दो तमंचे व कारतूस समेत लूटा गया जेवर व अन्य सामान बरामद किया गया है। पूरे मामले में एसपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 8 मार्च 2024 की रात बहजोई के गांव चौपा शोभापुर में किसान सतेंद्र राघव के परिवार को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने 15 मार्च को चार आरोपियों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था...