देहरादून, फरवरी 4 -- प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डकैती कांड में शामिल तीनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों पर नौकरी से बर्खास्तगी की तलवार भी लटक गई है। चार्जशीट न्यायालय में दाखिल होते ही बर्खास्तगी की फाइल शुरू करने की तैयारी अफसरों ने कर ली है। बीते 31 जनवरी को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा इलाके में ऋषिकेश के निवासी प्रॉपर्टी डीलर से डकैती हुई। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती में इस थाने में तैनात सिपाही इकरार मूल निवासी नैहनपुर, लक्सर और आईआरबी का सिपाही अब्दुल रहमान मूल निवासी जलालपुर, टोडा कल्याणपुर, थाना रुड़की और आईआरबी का सिपाही सालम मूल निवासी डोबरी, थाना सहसपुर शामिल था। घटना का पता लगते ही पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया। जांच कराई जा रही है कि जिस वक्त सिपाही ने वारदात की, उस वक्त थाने की डीजी में उसक...