अलीगढ़, नवम्बर 7 -- अलीगढ़। गभाना क्षेत्र में डकैती के मामले में दो आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी एडीजे तृतीय राकेश वशिष्ठ की अदालत ने रद्द कर दी। एडीजीसी जेपी राजपूत ने बताया कि यह घटना सात अक्टूबर को हुई थी। दो युवक बाइक से किसी काम से जा रहे थे, तभी लालपुर गांव के पास दीपक ने उन्हें रोक लिया। कहा कि उसकी बाइक में तेल खत्म हो गया है। थोड़ा तेल दे दो। इसी बीच सात लड़के निकल आए, जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी। फोन व पर्स लूटकर ले गए। इसमें शामिल आरोपी गभाना क्षेत्र के गांव मलिकापुर निवासी अनिल व गभाना निवासी मनजीत ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी, जो रद्द की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...