मधुबनी, मई 3 -- मधुबनी/लखनौर। वि.सं/ नि.प्र डकैती की घटना में चोरी की एफआईआर दर्ज करने के आरोप में एसपी ने लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार रात झंझारपुर डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। 27 अप्रैल की रात मैवी गांव में डकैतों ने दो सगे भाइयों के घरों में धावा बोलकर लाखों रुपए की सम्पत्ति लूट ली थी। गृहस्वामी व उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी। इस मामले में पुलिस ने साधारण चोरी का केस दर्ज कर लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने डीएसपी से जांच करायी। डीएसपी की रिपोर्ट में थानाध्यक्ष ने मामले को लीपापोती करने का खुलासा हुआ। इसके बाद कार्रवाई हुई। -बोले एसपी- झंझारपुर डीएसपी की रिपोर्ट में डकैती की घटना की एफआईआर चोरी की धाराओं में दर्ज क...