बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव में डकैती मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रंजीत कुमार उर्फ कटसवा यादव के घर रविवार की शाम पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में खनपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार उर्फ कटसवा यादव के विरुद्ध पटना जिला पुनपुन में डकैती मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। कांड दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...