रांची, सितम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। नामकुम थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड सब स्टेशन में डकैती के आरोप में जेल में बंद शाहिद अंसारी और राजेश कुमार सिंह को न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 की अदालत ने शनिवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने डैकती में शामिल नौ आरोपियों को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया था। पूर्व में चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। दो अन्य जीतू कुमार सिंह व ललन भुइयां की याचिका पर 8 सितंबर को सुनवाई होनी है। बता दें कि आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बंधक बना वारदात की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...