सीतापुर, जनवरी 20 -- अकरबरपुर, संवाददाता। तालगांव के रसूलपुर स्थित सेवानिवृत्त लेखपाल के घर में हुई 52 लाख की लूट के मामले में पुलिस सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बदमाशों ने शनिवार रात सेवानिवृत्त लेखपाल अमर सिंह के घर में घुसे सात बदमाशों ने परिवार वालों को बंधक बना 52 लाख की लूट की थी। पुलिस की आठ टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। सोमवार को आईजी रेंज लखनऊ किरण एस पीड़ित परिवार के साथ मिलकर उन्हें जल्द से जल्द घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया था। तालगांव के रसूलपुर स्थित सेवानिवृत्त लेखपाल अमर सिंह के घर में शनिवार देर रात नबाबपोश बदमाश घुस आए थे। बदमाशों ने महिलाओं के जेवर उतरवाने के साथ 52 लाख की लूट की थी। बदमाशों ने घर का कोना- कोना खंगाला था। जाते वक्त बदमाशों ने पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धम...