गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। राजनगर में कारोबारी की कोठी में डकैती के प्रयास की घटना में शामिल तीन बदमाशों को कविनगर पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। आरोपियों से लूट का माल और असलहा बरामद हुआ है। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि राजनगर सेक्टर-दो निवासी अचल सिंघल होटल कारोबारी हैं। उनकी कोठी में दो नेपाली नौकर भी रहते हैं। एक नौकर परिवार के साथ भूतल पर तो दूसरा नौकर धन बहादुर परिवार के साथ प्रथम तल पर रहता है। 25 अगस्त की रात करीब सवा दो बजे सात बदमाश धनबहादुर के कमरे में आ धमके और 15 मिनट तक रहे। बदमाशों ने तमंचा तानते हुए उस पर कोठी मालिक का दरवाजा खुलवाने का दबाव बनाया। वहीं, कई लोगों की परछाई देखने के बाद किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते कारोबारी ने कोठी का गेट नह...