जामताड़ा, जनवरी 1 -- डकैती के नौ दिन बाद भी न गिरफ्तारी और न बरामदगी, जामताड़ा में डर और असुरक्षा कायम जामताड़ा,प्रतिनिधि। शहर के कायस्थपाड़ा स्थित आभूषण दुकान में 24 दिसंबर 2025 की संध्या को हुई डकैती और गोलीकांड ने जामताड़ा की कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस वारदात के नौ दिन बीत जाने के बावजूद न अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही लूटे गए आभूषण की बरामदगी हो सकी है। जिस दुकान में डकैती की वारदात हुई थी। वह अब तक बंद है। बंद दुकान शहर में फैली दहशत और व्यापारियों की असुरक्षा की सबसे बड़ी गवाही दे रही है। फिलहाल शहर से डर का माहौल अब तक खत्म नहीं हो सका है। 24 दिसंबर 2025 की संध्या कायस्थपाड़ा स्थित आभूषण दुकान में चार हथियारबंद अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात ने शहर में सुरक्षा के दावों को चुनौती दे दी है। बाइक पर सवार होक...