फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- कायमगंज, संवाददाता। 15 वर्ष पहले क्षेत्र के मऊरशीदाबाद गांव के जजियान में झोपडी डाल कर रहने वाले डकैती के एक पुराने मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई गई। पुलिस के अनुसार वांछित अशोक और उसका पिता छेदा लाल दोनों मऊरशीदाबाद, जजियान से करीब 15 वर्षों से लापता बताए जा रहे हैं। कोतवाली में तैनात एसएसआई सुरजीत सिंह ने हमराह फोर्स के साथ न्यायालय द्वारा जारी वाद के अंतर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र 82 सीआरपीसी की तामील कराने गांव पहुंचे। मौके पर ग्राम प्रधान शोएब खां व भूमि स्वामी अमान ने बताया कि दोनों आरोपित करीब 15 वर्ष पहले गांव में उक्त भूमि पर झोपड़ी डालकर रहते थे। बाद में मुकदमे दर्ज होने के बाद वे स्थान छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह भूमि कब्रिस्तान के रूप में चिन्ह...