कानपुर, दिसम्बर 16 -- चकेरी। रेलबाजार में जमीन विवाद के चलते मारपीट व डकैती के आरोप के मामले में अब दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले एक पक्ष ने कार्यालय में घुसकर मारपीट, डकैती समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था। स्वरूपनगर निवासी रमिन्दर सिंह भसीन ने आरोप लगाया था कि जमीन विवाद के चलते नीरज भाटिया, विपुल भाटिया और उसके बेटे मोहक समेत दो अज्ञात ने नौ दिसंबर को फेथफुलगंज कार्यालय में घुसकर 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। विरोध पर डंडे और लात-घूसों से मारा था। गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था। दराज में रखे 50 हजार रुपये लेकर चले गए थे। दूसरे पक्ष के कृष्णा नगर निवासी नीरज भाटिया के अनुसार उन्होंने स्वरूपनगर में रमिंदर सिंह को अपना भवन किराये पर दिया था। अनुबंध की समय-सीमा 30 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है। रमिंदर उसे खाली नह...